सीतामढ़ी से पटना के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो और सुगौली – दानापुर में कोच की संख्या 20 करने की मांग केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के जिलाध्यक्ष व पूर्व मध्य रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य राजेश कुमार सुन्दरका ने रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष व सीईओ, महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे एवं मण्डल प्रबंधक समस्तीपुर को पत्र लिखकर व अन्य माध्यम से की।

जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने कहा कि रामायण में दूसरा महत्वपूर्ण स्थान और माता सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी से पटना जंक्शन या राजेन्द्र नगर टर्मिनल तक जाने के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जाए, यह आज की जरुरत भी है। इससे नेपाल सहित इस क्षेत्र के बड़ी संख्या में यात्री सफर करेंगे और रेलवे के भी राजस्व में बढ़ोतरी होगी। पटना के लिए ट्रेन की मांग लम्बे समय से सीतामढ़ी की जनता द्वारा की जा रही है।

वहीं, जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने कहा कि सुगौली – दानापुर ट्रेन संख्या 15515 व 15516 में 20 कोच लगाई जाए। पहले रक्सौल से चल रही इस ट्रेन में सीतामढ़ी पहुँचते – पहुँचते इतनी भीड़ हो जाती है कि कोच में पाँव रखने की जगह नहीं होती। जबकि अभी मुजफ्फरपुर और पाटलिपुत्र जाने के लिए यह महत्वपूर्ण ट्रेन हैं।

यात्रियों में पुरुषों के साथ महिलाएं और लड़कियों की संख्या भी उतनी ही होती है, आप उस स्थिति की कल्पना करें कि कितनी विषम स्थिति में यात्री खड़े होकर या भीड़ में दबकर सफर करते हैं। वहीं अब यह ट्रेन सुगौली से शुरू की गई है, इस स्थिति में और बढ़ी भीड़ से यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने में डर लगने लगा है।

आपको मालूम हो कि कुछ समय पूर्व इसी भीड़ की वजह से एक यात्री के ट्रेन से फिसलने से ट्रेन के चक्के से पैर कट गया था। अतः अविलंब सुगौली – दानापुर ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाकर 20 की जानी चाहिए। कोच बढ़ने से आने वाले पर्व में यात्री चैन के साथ यात्रा कर सकेंगे और रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी। इसके अलावा समीक्षा कर समय सारिणी को भी सही की जानी चाहिए।

Team.