इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के अलग-अलग जिलों के कई जिलों में एक साथ छापेमारी की गई है. छापेमारी की खबर से हड़कंप मच गया है. पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर बड़े पैमाने पर यह कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि वैशाली, बक्सर, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में छापेमारी की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, जिन जेलों में छापेमारी की गई है, वहां से अबतक कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है. सभी जिलों के डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस के सीनियर अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बिहार के कई जेलों से आपराधिक घटनाओं का संचालन हो रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की है.

बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में जिला प्रशासन की ओर से छापेमारी की गयी. यह छापा सुबह करीब 6:00 मारा गया. इस दौरान डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी जयंत कांत के साथ-साथ जिले के तमाम वरीय अधिकारी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.