भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने क्रिसमस (Christmas) और नए साल (New Year) पर 51 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। दरअसल नए साल और क्रिसमस पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह ऐलान किया है।

रेलवे की ओर से अधिकतर ट्रेनें दक्षिण भारत के लिए चलाई जायेंगी। दक्षिण रेलवे ने अपने बयान में कहा है कि 17 स्पेशल ट्रेन केरल में ही चलाई जाएंगी।

51 स्पेशल ट्रेनें चलाई जायेंगी

भारतीय रेलवे की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, “दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) द्वारा अधिसूचित विशेष ट्रेनों के अलावा अन्य क्षेत्रीय रेलवे ने केरल के लिए कुल 34 ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। जिसमे दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा 22 विशेष ट्रेनें, दक्षिण पश्चिम रेलवे (South Western Railway) द्वारा आठ विशेष ट्रेनें और ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) द्वारा चार विशेष ट्रेनें चलाई जायेंगी।”

बता दें कि क्रिसमस और नए साल के लिए ये 51 ट्रेनें 22 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी 2023 तक ही चलेंगी और इसके बाद इन ट्रेनों को बंद कर दिया जाएगा। रेलवे त्योहारों के मौके पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है। इससे पहले दशहरा और दीवाली के मौके पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था।

पटना से सिकंदराबाद की स्पेशल ट्रेन

ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) बीरेंद्र कुमार के अनुसार पटना-सिकंदराबाद द्विसाप्ताहिक स्पेशल (03253/03254) 26 दिसंबर से 30 जनवरी 2023 तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को दोपहर 3 बजे पटना जंक्शन से रवाना होगी और दूसरे दिन 3.30 पूर्वाह्न सिकंदराबाद पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वापसी की यात्रा में यह प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को रात 9.40 बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे पटना पहुंचेगी।

शशि थरूर ने की थी मांग

बता दें कि तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि केरलवासी इस बात से हैरान हैं कि भारतीय रेलवे वार्षिक क्रिसमस और नववर्ष की भीड़ के लिए इस वर्ष किसी विशेष ट्रेन की घोषणा नहीं की है।उन्होंने कहा था कि केरल से बाहर रहने और काम करने वाले लोगों की संख्या अधिक है।

INPUT : JANSATTA