ब‍िहार में श्रावणी मेला के आयोजन की तैयार‍ियां जोर शोर से चल रही हैं. 14 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो रही है. कोरोना काल के बाद देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं के रेल आवागमन को सुगम और आरामदायक बनाने के लिए कदम उठाया है.

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 05551 (स्पेशल) जो रक्सौल से सीतामढ़ी होते हुए क्यूल, जमालपुर और सुल्तानगंज तक जाएगी. यह ट्रेन 14 जुलाई से लेकर 11 सितंबर तक कुल 21 फेरे लगाएगी. हफ्ते के प्रत्येक सोम, बुध, गुरु, शनि एवं रविवार को यह ट्रेन चलेगी.

वहीं, मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12273/74 दूरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी सभी ट्रेन जसीडीह स्टेशन पर 2 मिनट की जगह 5 मिनट तक रूकेगी.

Team.