मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्र पर ऐसी घटना घटी कि सभी हतप्रभ हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर दाखिल हुई सीतामढ़ी की छात्रा बाहर निकली ही नहीं जबकि खबर लिखे जाने तक परीक्षा संपन्न हुए 30 घंटे से ही अधिक का वक्त गुजर चुका है।

कोई भी उसके बारे में कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि परीक्षा केंद्र के गेट के अंदर दाखिल होते वक्त उसका भाई उसे वहां तक छोड़ गया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद जब वह उसे लेने पहुंचा तो वह बाहर नहीं आई। इंतजार करता रहा, लेकिन वह नहीं आई तो नहीं आई।

युवक के लिए दुविधा की स्थिति यह है कि वह अपने माँ-बाप को क्या मुंह दिखाएगा? उसे हमेशा साथ रहने का दिशा-निर्देश देकर घट से साथ में भेजा गया और फिर यह सब हो गया। बुधवार को मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कालेज में बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था।

इसमें शामिल होने के लिए सीतामढ़ी की छात्रा (21) भी आई थी। साथ में उसका भाई भी था। घर से चलते समय भी माता-पिता ने युवक को हमेशा बहन के साथ रहने की हिदयात देकर भेजा था। नजर बनाए रखने को कहा था।

उसने दिए गए निर्देश के अनुसार ही बुधवार को बहन के परीक्षा केंद्र के गेट के अंदर दाखिल होने तक नजर बनाए रखा। जब अंदर गई तभी वह वहां से हिला। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक चली। परीक्षा खत्म होने से थोड़ा पहले ही आकर वह गेट पर खड़ा गया। उस समय भीड़ थोड़ी अधिक थी, लेकिन वह बाहर निकलने के रास्ते पर नजर बनाए हुए था।

वक्त गुजरता गया, लेकिन उसकी बहन बाहर नहीं आईी अब इसकी चिंता बढ़ने लगी। उसने अंत तक इंतजार करने का फैसला किया, लेकिन वह नहीं आई। इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से बात की। सबने अंदर किसी भी छात्रा के नहीं होने की बात कहीं। इसके बाद तो युवक का बुरा हाल हो गया।

वह करे तो क्या? कहे तो किससे? हिम्मत करके संभावित जगहों पर उसके बारे में पता लगाने की कोशिश की, लेकिन सब बेकार। अब भाई ने बहन के अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसका कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Input : Dainik Jagran.