Site icon SITAMARHI LIVE

नए साल पर रेलवे ने दिया बड़ा झटका, खबर सुनकर यात्रियों में बढ़ी बेचैनी

Train Cancelled today: नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए 221 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को टाइमिंग बदल दी है कइयों को रूट बदल दिए हैं.रेलवे के इस कदम से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

रेलवे ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है, उनमें पैसेंजर, मेल एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं. यूं तो रेलवे ने इस कदम के पीछे कोई सटीक कारण तो नहीं बताया है, लेकिन खराब मौसम, पटरियों के मेंटेनेंस दूसरे कारणों को ट्रेन कैंसिलेशन के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.

भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारिक वेबसाइट पर कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्ट अपलोड़ कर दी गई है. लिस्ट के अनुसार आज 192 ट्रेनों को पूर्ण रूप से कैंसिल किया गया है, जबकि 29 ट्रेनों को आशिक रूप से रद्द रखा गया है. इसके साथ ही 12 गाड़ियों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है 4 ट्रेनों का रूट बदला गया है.

ऐसे करें चेक ट्रेनों का स्टेटस ( Train Cancelled today ) आप आपने नजदीकी साइबर कैफे पर जाकर आपनी ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप घर बैठे अपने मोबाइल पर भी ट्रेनों के परिचालन, स्टेटस टाइमिंग की जानकारी कर सकते हैं.

कैंसिल ट्रेनों का स्टेटस जानने के लिए आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर भारतीय रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की साइट https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 से ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं.

INPUT : NEWS NATION TV

Exit mobile version