सीतामढ़ी | कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स एवं केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से जीत पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी देवेश चन्द्र ठाकुर को बधाई और शुभकामनाएं दिया।

जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने कहा कि देवेश चन्द्र ठाकुर की जीत से सीतामढ़ी में रेल और पर्यटन के क्षेत्र में तीव्र गति से विकास होगा। सीतामढ़ी से पटना, दिल्ली और अयोध्या जंक्शन के लिए प्रतिदिन सीधी ट्रेन, यात्रियों की सुविधानुसार लोकल ट्रेनों की समय सारणी और स्पीड में सुधार, लोकल ट्रेन सुगौली-दानापुर में 3 एसी सहित कोच की संख्या बढ़ाकर 22 करना, 24 वर्षो से बंद सीतामढ़ी से जयनगर रेलरूट को चालू करना, रेलवे ओवर ब्रिज का काम तीन महीने में पूरा हो, बिहार सम्पर्क क्रान्ति व पवन एक्सप्रेस का दरभंगा से सीतामढ़ी तक विस्तार, सप्तक्रांति एक्सप्रेस व जनसेवा एक्सप्रेस का मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी तक विस्तार, सीतामढ़ी से दरभंगा, मुजफ्फरपुर व नरकटियागंज रेलखण्ड का दोहरीकरण, वाशिंग पीट का निर्माण, स्टेशन पर ट्रैक तीन और चार ट्रेन वाटरिंग की सुविधा, जनकपुरधाम तक रेल यातायात की स्वीकृति, सीतामढ़ी धाम से देश के मुख्य तीर्थ स्थलों के लिए ट्रेन शुरु करना सहित अन्य सुविधा हेतु लगातार की जा रही मांग को लेकर चुनाव पूर्व हुई बातचीत में भी देवेश जी ने जीतने पर सार्थक कदम उठाने की बात कहीं थी। वहीं, श्री सुन्दरका ने कहा कि नई सरकार में देवेश ठाकुर के मंत्री बनने से माता सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी को विश्व मानचित्र पर स्थान मिलेगा, जिससे देश के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा।

Team.