सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर राजमार्ग 22 पर अहले सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के निजी सहायक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व उनके पति बलराम ठाकुर समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. मृतक की पहचान निजी सहायक राजेश कुमार के रूप में की गई है.

जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी शहर के वार्ड 24 निवासी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता बलराम ठाकुर अपनी पत्नी के साथ मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में कटौझा के समीप यह हादसा हुआ है।

पदाधिकारी को सीतामढ़ी से पटना किसी विभागीय मीटिंग में लेकर जा रहे थे. इतने में कटौझा के निकट दुर्घटना हुई है. दुर्घटना में बीईओ और उनके पति (वकील) एवं उनके पुत्र समेत चार लोगों को स्थिति गंभीर है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं दुर्घटना के संबंध में 112 के प्रभारी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि आनन-फानन में पहले ड्राइवर राजा कुमार को सैदपुर पीएचसी लाया गया था. जहां से उन्हें मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है, जबकि मृतक राजेश का पोस्टमार्टम एसकेएमसीएच में कराया जा रहा है.

INPUT : LIVE CITIES