पटना में बीपीएससी की 67 वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर फिर से बवाल हो गया है. मंगलवार को बीपीएससी कार्यालय के बाहर आक्रोशित अभ्यर्थियों ने जम कर प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां लिए छात्र आयोग के खिलाफ नारे बाजी करते हुए परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. हंगामे कर रहे छात्रों ने आयोग के सामने कई तरह की मांगे रखी हैं.

पेपर लीक की सीबीआई से जांच कराने की मांग

67 वीं बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए और प्रारंभिक परीक्षा का संसोधित रिजल्ट जारी किया जाए. इतना ही नहीं, अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियंत्रक सह सचिव अमरेंद्र कुमार को भी उनके पद से बर्खास्त करने की मांग की है. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा में इस्तेमाल हुए ओएमआर शीट से भी छेड़छाड़ की गई है. साथ ही पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए गए रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाया गया है.

मौके पर बढ़ाई गई है सुरक्षा

प्रदर्शन को बढ़ता देख आयोग के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल को बातचीत के लिए बुलाया और छात्रों को आश्वस्त किया की नया पैनल बनाया जाएगा जो छात्रों द्वारा उठाए सभी बिंदुओं की जांच करेगा. वहीं प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा बल और दंगा नियंत्रण वाहन की तैनाती कर दी है.

अभ्यर्थियों की मुख्य मांगें

67 वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी किया जाए

परीक्षा नियंत्रक को उनके पद से बर्खास्त किया जाए

67 वीं पीटी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक की सीबीआई से जांच करायी जाए

परीक्षा में इस्तेमाल ओएमआर शीट से छेड़छाड़ की जांच हो

पीडीएफ फॉर्मैट में जारी रिजल्ट के साथ छेड़छाड़ की जांच हो

Input:- Prabhat Khabar