सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यहां कई छोटी से लेकर बड़ी भर्तियों की जानकारी दी गई है, जिनके लिए आप आने वाले दिनों में आवेदन कर सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में तैयारी कर रहे युवाओं को इंतजार होता है तो सिर्फ आवेदन निकलने का।

बैंक भर्ती जैसे पंजाब नेशनल बैंक, आरबीआई, एग्जिम बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आदि के भर्ती से जुड़े अपडेट लगभग हर दिन जारी हो रहे हैं। इसके अलावा आईबीपीएस नोटिफिकेशन, रिजल्ट जैसे सीटेट रिजल्ट, सीबीएसई टर्म1 10वीं 12वीं के रिजल्ट, यूपीटेट रिजल्ट, एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, यूपी एसआई रिजल्ट आदि से जुड़े अपडेट भी यहां दिए जा रहे हैं।

आप यहां 10वीं पास से लेकर पीएचडी धारकों के लिए जॉब अप्लाई के मौके पा सकेंगे। एसएससी, यूपीएससी, बैंक, रेलवे सेक्टर, शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में निकलने वाली भर्तियों पर भी यहां नजर रखी जा रही है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।