सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के भूतही रजिस्ट्री कार्यालय के निकट आम के बगीचे में एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है जिसके बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गई हैं। अहले सुबह जब ग्रामीण बगीचे में गए तब लोगों की नजर पेड़ से लटकी शव पर पड़ी।

घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान भुतही वार्ड नंबर 4 निवासी दिनेश मुखिया के 20 वर्षीय पुत्र रंजीत मुखिया के रूप में की गई है।

रंजीत अपने पिता दिनेश मुखिया के साथ रांची में कबाड़ी का कारोबार करता था और पर्व में घर आया था। मृतक के पिता अभी भी रांची में ही है जबकि घर पर मां प्रमिला देवी और एक भाई व दो बहन हैं। घटना के बाद लोग दबी जुबान में हत्या और आत्महत्या की चर्चा कर रही है।

हालांकि दुपट्टे से लटका हुआ शव पाए जाने के बाद लोग इसे प्रेम-प्रसंग की मामला से भी जोड़कर देख रहे है। इस हत्या में किसी महिला का हाथ होने की भी बात बताई जा रही है। इधर, मृतक के भाई इंद्रजीत मुखिया ने कहा की मेरे भाई भी साजिश के तहत हत्या की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक बीती गुरुवार की रात को करीब 10:30 बजे मोहल्ले के ही कुछ दोस्तों के साथ भुतही और चिरैया मोड़ के बीच लखनदेई नदी की धारा पर मेला देखने गया था। इसी बीच करीब 11 बजे गांव के कुछ महिलाओं की नजर आम के बगीचे में पेड़ से लटके शव पर पड़ी। जहां आम के पेड़ में दुपट्टा के सहारे शव लटका हुआ पाया गया।

स्थानीय लोगों की माने तो उक्त बगीचा के अगल-बगल काफी कीचड़ है। मृतक पैर में जुता पहने हुए है। लेकिन उसके पैर में थोड़ा भी मिट्टी नही लगी है। जिससे प्रतीत होता है की किसी ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कहा की शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की खुलासा की जायेगी।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.