मोतिहारी से शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की बारात दोपहर दो बजे दूल्हे शादमान के घर रानी कोठी से बारात निकली। जहां दूल्हे राजा शदमान घोड़े पर सवार होकर निकले। उनके साथ उनके परिजन सहित संबंधी पैदल निकले। साथ में उनके आगे हाथी व घोड़ों का झुंड निकला। वहीं बस, विभिन्न तरह के चार पहिया वाहन व अन्य कई तरह के वाहन साथ-साथ निकले। बारात में 12 हाथी, 36 घोड़े और जिले के बेहतरीन बैंड शामिल हैं।

मोतिहारी के चर्चित किसान सैयद इफ्तेखार हुसैन के बेटे शदमान की बारात में सर्वोदय बैंड शामिल है। इसमें बड़ी संख्या में गाड़ियों के काफिले के साथ हाथी, घोड़े व ऊंट शामिल हैं। बैंड बाजे में 40 सदस्य शामिल हैं, जो अपने-अपने परिधान पहनकर निकले

कल सीवान से वापस लौटेगी बारात
कल बारात सीवान से वापस लोट जाएगी। इसके बाद यहां 18 नवंबर को दूल्हन के स्वागत में भव्य पार्टी आयोजित की जाएगी। इसके लिए पहले से हीं रानी कोठी में भव्य पंडाल बनकर तैयार है।