भारत की पटरियों पर दौड़ने वाली मेमू, पैसेंजर, लोकल, वीकली जैसी ट्रेनों में अक्सर यात्री भारी भरकम सामान लेकर चढ़ जाते हैं. कई लोग इससे आगे बढ़कर जानवरों को भी अपने साथ लेकर यात्रा करने लगते हैं. लेकिन एक महिला यात्री ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए अपनी बकरी का भी टिकट कटा लिया.

भारतीय रेलवे की एक ट्रेन के जनरल कोच में यह महिला अपनी बकरी और एक अन्य शख्स के साथ खड़ी-खड़ी यात्रा कर रही थी. बकरी को महिला ने अपने हाथों से पकड़ रखा था.

यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) ने जनरल कोच में सीटों पर बैठे यात्रियों के अलावा खड़े हुए लोगों के टिकट चेक करने शुरू किए. तभी टीटीई की नजर कोच के गेट के पास खड़े एक शख्स, महिला और बकरी पर पड़ी.

टीटीई ने बकरी को पकड़कर खड़ी महिला यात्री से टिकट मांगा. इस पर महिला के साथ खड़े एक शख्स ने टिकट दिखाया. टिकट पर्यवेक्षक ने हंसते हुए पूछा- बकरी का टिकट नहीं लिया है? लेकिन आश्चर्य की बात यह थी कि महिला यात्री ने न सिर्फ अपना, बल्कि अपने साथ चल रही बकरी के लिए भी ट्रेन टिकट खरीदा था.

वहीं, टीटीई ने भी देखा कि महिला ने अपने अलावा साथ यात्रा कर रहे शख्स को मिलाकर कुल 3 पैसेंजर्स का टिकट कटाया था. मतलब बकरी के लिए भी टिकट खरीदा था. इस दौरान महिला की ईमानदारी पर टीटीई की भी हंसी छूट गई. साथ ही बकरी पालक महिला यात्री के चेहरे पर मासूम-सी निश्छल मुस्कुराहट देख टिकट चेक करने वाला निशब्द रह गया.

हालांकि, यह वायरल वीडियो किस ट्रेन का है? इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन महिला यात्री की ईमानदारी और छल-कपट से रहित मुस्कान ने हर किसी का दिल जीत लिया है.

सिर्फ टीटीई ही नहीं, इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स भी ईमानदार महिला यात्री की तारीफ करते नहीं थक रहे. सरल-सीधे और निष्कपट हृदय वाली महिला यात्री को देश का गर्व जैसी संज्ञाओं से विभूषित कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर अवनीश शरण ने महिला यात्री का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ”उन्होंने अपनी बकरी के लिए ट्रेन का टिकट भी खरीदा और बड़े गर्व से यह बात टीटीई को बताई. उनकी मुस्कान तो देखो. बहुत कमाल है.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ”ऐसे लोग इस देश का गौरव हैं. सरल, ईमानदार भारतीय!” इसके अलावा, अतुल वीर नाम के अन्य यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ”बकरी उसके लिए सिर्फ एक जानवर नहीं है. यह उसके परिवार का हिस्सा है और कोई भी परिवार के सदस्य के साथ इसी तरह व्यवहार करेगा. महिला से सीखने के लिए बहुत कुछ मिलता है! क्या मानसिकता और क्या बड़ा दिल है! उसकी मुस्कान यह सब कहती है!”