सीतामढ़ी जिले के सभी प्रखंडों में फाइलेरिया क्लीनिक खोलने वाला सीतामढ़ी राज्य का पहला जिला है। बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए 10 फरवरी से कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दवा की खुराक खिलाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि ‘दवा जरूर खाएं, और फाइलेरिया से मुक्ति पाए’।

मंत्री जमा खान ने कहा कि सुधरे व्यक्ति और परिवार, होगा तब ही समाज सुधार स्लोगन को धरातल पर उतारने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा समाज सुधार अभियान चलाया जा रहा है। राज्य में नशा मुक्ति / दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे समाज सुधार अभियान समाज एवं सामाजिक मूल्यों के संवर्धन की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है।

सघन जागरूकता अभियान चलाकर बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर प्रहार किया गया। वहीं सतत जीविकोपार्जन योजना के द्वारा समाज में जीविका से खुशहाली आई।

इसके पूर्व उन्होंने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी जिला वासियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य एसएन झा के द्वारा किया गया।

Team.