सीतामढ़ी नगर निगम चुनाव को लेकर अपने नामांकन रैलियों में समर्थकों की भीड़ बढ़ाने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। कहीं बिरयानी बांटे जा रहे है तो कहीं पेट्रोल देकर रैलियों में युवाओं की भीड़ जुटाई जा रही है।

कई कैंडिडेट ने तो मतदान के दिन तक का रसोई भी शुरू कर दिया है। समर्थकों के लिए कैंडिडेट के यहां ही भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है। इस तरह के तरीके वार्ड पार्षद प्रत्याशी अपना रहे हैं।

सबसे अधिक खर्च मेयर के प्रत्याशी कर रहे हैं। मेयर के प्रत्याशी अपने नामांकन रैलियों में भीड़ को जुटाने के लिए इस तरह के तरीके अपना रहे हैं। प्रत्याशियों के साथ समर्थकों का हुजूम शहर से होकर गुजर रहा है, बावजूद इसके प्रशासन की ओर कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही।

जिले में अब तक दो दर्जन लोगों ने मेयर और करीब 2 दर्जन से अधिक लोगों ने उप मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। वहीं, 46 वार्ड पार्षद सीट के लिए दो सौ से अधिक लोगों ने नामांकन किया है।

Team.