सीतामढ़ी की महिला ने बुधवार शाम अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बच्चे को जन्म दिया। हाजीपुर व मुजफ्फरपुर जंक्शन के बीच बच्चे का जन्म हुआ।

आरपीएफ की टीम ने महिला व बच्चे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतारा। यहां रेलवे के चिकित्सक डॉ. एस. चौधरी ने दोनों को देखा। इसके बाद दोनों को सदर अस्पताल भेज दिया।

सीतामढ़ी की कन्हौली निवासी शकिला खातून पति के साथ सूरत से मुजफ्फरपुर आ रही थी। दोनों स्लीपर बोगी में सफर कर रहे थे। ट्रेन पौने चार बजे हाजीपुर से चली थी। इस दौरान प्रसव पीड़ा होने पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया।

इस संबंध में आरपीएफ को सूचित किया गया। जंक्शन पर आरपीएफ की सुष्मिता सरकार, अंचला मिश्रा व दयामणि टिर्की ने महिला व बच्चे को ट्रेन से उतारा। सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों सीतामढ़ी स्थित अपने घर के लिए रवाना हुए। डॉक्टरों ने मां व बच्चे को स्वस्थ बताया है।

Input : Hindustan.