म्यूजियम गुमटी से दो सौ फीट दूर रेलवे ट्रैक पर महिला का शव बरामद हुआ है. शनिवार को इसकी जानकारी मिलते सनसनी फैल गई लोग शव देखने उमड़ पड़े. कई दिनों से पानी में रहने से शव फूल चुका था और जीभ मुंह से बाहर निकली हुई थी जिसके कारण लोग गला दबा कर हत्या की आशंका जताने लगे.

सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना व रेल पुलिस के बीच कई सीमा-विवाद के बाद शव को जीआरपी ने नाले से निकाला. तलाशी में मिले आधार कार्ड से मृतिका की पहचान सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के अतरी जगदीशा गांव के वार्ड नंबर एक निवासी स्व. भरत झा की पत्नी रूना झा (44) के रूप में की गयी. बताया जाता है कि रूना झा का मायका नेपाल में है.

वहां से वह चार दिनों पूर्व सीतामढ़ी अपनी ससुराल जाने के लिए निकली थी. कैसे दरभंगा पहुंची और उसके साथ क्या घटना हुई इसकी जानकारी स्वजन को नहीं है. मृतका का एकमात्र दस वर्षीय पुत्र है. देर शाम डीएमसीएच में हुए पोस्टमार्टम के दौरान शव पर जगह-जगह चोट के निशान भी मिले. दरभंगा जीआरपी शव स्वजन को सौंपने के बाद तहकीकात में जुटी हुई है.

INPUT : PRABHAT KHABAR