सुरसंड. पठनपुरा पंचायत के सहनियापट्टी गांव में मंगलवार की दोपहर एक छात्रा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस से बचने के लिए परिजन आनन फानन में शव को जला भी दिया. मृत छात्रा सोनाली कुमारी (13 वर्ष) वार्ड संख्या तीन निवासी बुधन ठाकुर की पुत्री थी.
वह सहनियापट्टी मध्य विद्यालय में छठी कक्षा की छात्रा थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह स्मार्ट क्लास करने के बाद घर लौटी. किसी बात को लेकर उसकी मां ने उसे डांट लगा दी. डांट लगाने के बाद उसकी मां पूजा करने मंदिर चली गयी. मंदिर से पूजा करके जब वह लौटी तो उसकी पुत्री फंदा से झूल रही थी.
लोगों ने बताया कि पूर्व में मृतका के पिता का घर राधाउर पंचायत के मकुनहिया गांव में था. कुछ दिनों पूर्व वह पठनपुरा पंचायत के सहनियापट्टी गांव में घर बनाकर रहने लगा. मृत छात्रा के पिता नेपाल के काठमांडू में रहते हैं. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. संबंधित चौकीदार से जानकारी ली जा रही है.
INPUT : PRABHAT KHABAR