नीतीश कुमार के खिलाफ बीजेपी लगातार हमला बोल रही है। पार्टी के सांसद सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार कह रहे हैं कि बीजेपी से हाथ मिलकर उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी थी और अब वे मुक्त महसूस कर रहे हैं। 2013 में जब आपने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा तो कहा था मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन संघ और बीजेपी से हाथ नहीं मिलाउंगा। लेकिन 3 साल बाद आपने फिर भी बीजेपी से समझौता कर लिया था। वहीं आरजेडी के बारे में भी आपने यही कहा था और आप वहां भी चले गए।

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने ये भी कहा था कि जिन आरजेडी नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, उन्हें मेरी अंतरात्मा स्वीकार नहीं करती है। जिन पर बेनाप संपत्ति का आरोप लग रहा है उनके साथ मैं सरकार नहीं बना सकता। मैं आरजेडी के साथ कभी नहीं जाऊंगा, लेकिन देखिये आपने आरजेडी से भी हाथ मिला लिया।

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार सभी राज्यों के विपक्षी पार्टियों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने में लगे हुए हैं। इस मिशन में के. सी आर, ममता बनर्जी और शरद पवार तो पहले ही फेल हो गए।