टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले लगभग 15 सालों से टीवी पर छाया हुआ है. इन सालों में कई कैरेक्टर्स बदले अलग-अलग वजहों से बदले गए लेकिन जो पहले के कैरेक्टर्स थे वही लोगों के दिलों पर छा गए.

उन कैरेक्टर्स में से ‘रौशन सिंह सोढ़ी’ भी एक था जिसे गुरुचरन सिंह निभाते थे लेकिन बाद में इस कैरेक्टर को बलविंदर सिंह सूरी ने निभाया. खबर है कि गुरुचरन सिंह पिछले 4 दिनों से लापता हैं जिसके बारे में उनके एक दोस्त ने बताया है.

एक्टर गुरुचरन सिंह ने अपने ‘सोढ़ी’ वाले अवतार से लोगों के दिलों में जगह बनाई. लोग उन्हें इसी नाम से पुकारतेथे और अब उनके लापता होने की खबर से उनके फैंस बहुत परेशान हो गए हैं. चलिए बताते हैं गुरुचरन सिंह के दोस्त ने क्या बताया है?

गुरुचरन सिंह उर्फ ‘सोढ़ी’ हुए लापता?

गुरुचरन सिंह जो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ बनकर खूब फेमस हुए, उनके लापता होने की खबर आई है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुचरन सिंह की एक क्लोज फ्रेंड मिस सोनी ने बताया है कि गुरुचरन 24 अप्रैल से लापता हैं. उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. मिस सोनी ने सभी रिश्तेदारों और दोस्तों में पता लगाया लेकिन उनकी कोई खबर नहीं मिल रही है. इस खबर को मिस सोनी ने ही मीडिया को कंफर्म किया है.

गुरुचरन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी पिछली पोस्ट 4 दिन पहले की ही है जिसमें वो अपने पिता को बर्थडे विश करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में भी उनकी खुश मिजाज वाली तस्वीर ही है और वो अक्सर खुश रहने वाले वीडियो शेयर करते रहते हैं.

पिता ने दिल्ली पुलिस को दर्ज की शिकायत

ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया है कि गुरुचरन सिंह के पिता का कहना है कि 22 अप्रैल को गुरुचरन दिल्ली से मुंबई अपने घर वापस जा रहे थे. आज 26 अप्रैल हो गई है और अभी तक ना वो मुंबई पहुंचे, ना दिल्ली वापस आए. ना उनका फोन लग रहा है और न ही उनकी कोई खबर मिल रही है. हमने एक्टर के पिता की शिकायत दर्ज कराई है और छानबीन शुरू कर दी है.

गुरुचरन सिंह ने क्यों छोड़ा था ‘तारक मेहता..’?

बात करें गुरुचरन सिंह के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने की तो उन्होंने इसका रीजन दिया था. एक्टर गुरुचरन सिंह उस शो में तब से जुड़े जब वो शो शुरू हुआ था. बाद में जब गुरुचरन सिंह से शो छोड़ने का रीजन पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पिता की तबीयत बहुत खराब थी और वो उनके साथ सारा समय बिताना चाहते थे इसलिए उन्हें शो छोड़ना पड़ा था.

गौरतलब है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ना सिर्फ सोढ़ी यानी गुरुचरन सिंह ने शो छोड़ा था बल्कि कई और एक्टर्स ने भी छोड़ दिया था. इनमें ‘तप्पू’ का रोल करने वाले राज अनाक्त, ‘तारक मेहता’ का रोल करने वाले शैलेष लोधा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

INPUT : ABP