बेतिया. पूर्वी चंपारण के बेतिया अनुमंडल क्षेत्र में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घटना नौतन थाना क्षेत्र के उत्तरी तेल्हुआ गांव की है. घटना के बाद से ससुराल वाले घर छोड़कर भाग गाया हैं. मौके पर पहुंची नौतन थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोप के अनुसार लड़की की शादी महज सात माह पहले हुई थी और सात महीने के भीतर ही दहेज के दानवों ने लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी.

बैरिया थाना क्षेत्र के बगही निवासी मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि 8 मई 2021 को नौतन थाना क्षेत्र के उत्तरी तेल्हुआ गांव निवासी चंद्रमा सहनी के पुत्र अमित कुमार के साथ अपनी बेटी उषा की धूमधाम के साथ शादी की. जिसमें 4 लाख रुपये दहेज भी दिए. लेकिन, दहेज में एक लाख रूपये की मांग ससुराल वाले शादी के बाद से ही करने लगे. जिसको लेकर उषा को प्रताड़ित भी किया जाता था. गुरुवार देर शाम लड़की की गला दबाकर हत्या करने के बाद पति समेत ससुराल वाले फरार हो गए हैं.

वहीं, मृतका की मां ने बताया कि कल ही बेटी से बात हुई थी. उसने बताया था कि दहेज का 1 लाख रुपये ससुराल वाले मांग रहे हैं. जिस पर उन्होंने बेटी को बताया था कि आज ही उसके पिता पैसा लेकर जाने वाले हैं. लेकिन, उससे पहले ही ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए.

मृतक के पिता नंदकिशोर चौधरी ने बताया कि उषा के पति ने तबीयत खराब होने की बात फोन पर बताई थी. जब वह अपनी बेटी के घर पहुंचे तो उसका शव घर में पड़ा हुआ था. लिहाजा पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, शादी के महज सात माह के अन्दर बेटी की हत्या से पूरा परिवार सदमे में है और परिजनो का हाल बेहाल है.