नवनिर्वाचित मुखिया और दारोगा की हत्या

बिहार में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण से ठीक पहले की शाम अपराधियों ने नवनिर्वाचित मुखिया और दारोगा की हत्या गोली मारकर कर दी. बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजितपुर रोड में एक शादी समारोह से लौटने के दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मारी. जिसमें नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन कुमार उर्फ गोरेलाल व पंडारक थाना के एएसआइ राजेश कुमार की मौत होग गयी.

बिहार में पंचायत चुनाव के आखिरी और 11वें चरण के लिए सुबह सात बजे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। मतदाता शाम के पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। मतदान के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हुए हैं। बोगस वोटिंग रोकने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम से मतदाताओं की जांच हो रही है। सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैद हैं। सीसीटीवी कैमरों के जरिए मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है। ठंड के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों पर गांव की सरकार चुनने के लिए लोगों की लंबी लाइनें दिख रही हैं।

लाइव अपडेट्स:

 शांतिपूर्ण तरीके जारी है आखिरी चरण की वोटिंग, लंबी लाइनों में खड़े हैं वोटर्स

– भोजपुर में अंतिम चरण में शाहपुर में वोटिंग हो रही है। शाहपुर प्रखंड के पहरपुर बूथ संख्या 231 मतदान केंद्र के बाहर लंबी लाइनों में महिलाएं खड़ी हैं।

– पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में रविवार को सुपौल के सदर प्रखंड के सभी 26 पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण शुरू हो गया है। ठंड के बावजूद निर्धारित समय सुबह 7 बजे से पहले ही कई बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन लग गई है। 26 पंचायतों की विभिन्न 846 पदों के लिए 3154 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। तटबंध के अंदर बनाए गए बूथों के लिए प्रशासन ने नाव की व्यवस्था की है। चुनाव को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। मतदान शुरू कराने से पहले बूथों पर मॉक पोल कराया गया। बोगस वोटिंग रोकने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम से मतदाताओं की जांच हो रही है।

4,946 मतदान भवन में डाले जा रहे वोट

मतदान केंद्रों पर वोटिंग की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदाता भी सुबह से ही कई बूथों पर कतार में लग गये और वोटिंग के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं. अंतिम फेज में पड़ने वाले वोटों के लिए 4,946 मतदान भवन तय किए गए हैं, जिसमें 365 नक्सल प्रभावित हैं