सीतामढ़ी में पुलिस द्वारा लगातार शराब कारोबारी एवं शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर थाना में शनिवार को पुलिस ने लखनदेव पंडित नामक एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है।

नगर थानाध्यक्ष विकास राय ने बताया कि मेजरगंज प्रखंड के मरपा सिरपाल स्थित विद्यालय के शिक्षक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शिक्षक को शहर के सरावगी चौक के निकट बैंक गली से गिरफ्तार किया है। शिक्षक का पंचायत चुनाव में प्रेसिडिंग ऑफीसर के रूप में ड्यूटी भी लगा था।

वहीं, मामले पर एसपी हर किशोर राय ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिक्षक शिक्षक को नगर थाना द्वारा शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक के पास से दो बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.