सीतामढ़ी में एक व्यवसायी के घर में भीषण डकैती हुई है. आधा दर्जन अपराधियों ने हथियार के दम पर व्यवसायी के घर में घंटों तक लूट मचाई और लाखों का सामने लेकर फरार हो गए. बिहार के सीतामढ़ी में भारत-नेपाल सीमा पर डकैतों का आतंक (Terror of Dacoits on Indo-Nepal Border) मचा हुआ है.

सीमावर्ती क्षेत्र का लाभ उठाकर डकैत वारदात को अंजाम देते हैं और मौका देखकर नेपाल में घुस जाते हैं. जिसके चलते डकैतों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है. बीती देर रात जिले के बैरगनिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 17 शिवनगर पाठक टोला में आधा दर्जन अपराधियों ने एक व्यवसायी के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया.

भारत नेपाल की सीमा बैरगनिया नगर परिषद वार्ड नंबर 17 शिवनगर पाठक टोला रोड निवासी व्यवसाई युनिस खान के घर पर आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने घर से नगदी समेत 8 लाख की संपत्ति लूट ली.

वहीं डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम देते वक्त गृह स्वामी की भी जमकर पिटाई की और उसके बाद मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बैरगनिया थाना अध्यक्ष रणवीर झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए.

गृह स्वामी ने बताया कि डकैतों के द्वारा डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद सभी कोहरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए. थाना अध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही डकैतों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

“एक घर में डकैती की सूचना मिली है. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. अपराधियों की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी डकैतों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”- रणवीर झा, थानाध्यक्ष, बैरगनिया थाना

INPUT : ETV BHARAT