पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-diesel price) में तेजी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक बार फिर 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया। इस तरह 15 दिन में 13वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। दो हफ्ते में अब तक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 9.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 104.61 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की दरें बढ़कर 95.87 रुपये हो गई हैं। एमएम

मुंबई में पेट्रोल 119.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.92 रुपये पर बिक रहा है। कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 114.28 रुपये और डीजल की कीमत 99.02 रुपये हो गई है। वहीं, चेन्नई में आज पेट्रोल एक लीटर 110.09 रुपये और डीजल 100.18 रुपये में मिल रहा है।

सीतामढ़ी में पेट्रोल 116City Price Change
Araria 118.65 ₹/L 1.26
Arwal 116.80 ₹/L 0.83
Aurangabad 117.55 ₹/L 0.83
Banka 117.71 ₹/L 0.71
Begusarai 116.03 ₹/L 0.92
Bhagalpur 116.80 ₹/L 0.15
Bhojpur 116.88 ₹/L 0.81
Buxar 117.71 ₹/L 0.83
Darbhanga 117.01 ₹/L 0.94
East Champaran 117.71 ₹/L 0.91
Gaya 117.04 ₹/L 0.22
Gopalganj 117.23 ₹/L 0.06
Jahanabad 116.48 ₹/L 0.83
Jamui 117.95 ₹/L 0.83
Kaimur 118.18 ₹/L 0.98
Katihar 118.23 ₹/L 1.37
Khagaria 116.67 ₹/L 0.82
Kishanganj 118.71 ₹/L 1.20
Luckeesarai 117.23 ₹/L 0.83
Madhepura 117.24 ₹/L 0.83
Madhubani 117.44 ₹/L 0.65
Munger 117.81 ₹/L 0.50
Muzaffarpur 117.00 ₹/L 0.82
Nalanda 116.69 ₹/L 0.56
Nawada 117.21 ₹/L 0.66
Patna 116.29 ₹/L 0.83
Purnia 118.09 ₹/L 1.22
Rohtas 117.86 ₹/L 0.82
Saharsa 117.14 ₹/L 0.91
Samastipur 116.24 ₹/L 0.69
Saran 116.87 ₹/L 0.83
Sewan 117.90 ₹/L 1.13
Sheikhpura 117.55 ₹/L 0.83
Sheohar 117.54 ₹/L 0.82
Sitamarhi 117.36 ₹/L 0.85
Supaul 117.41 ₹/L

बिहार में पेट्रोल 116.20

शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 104.61 95.87
कोलकाता 114.28 99.02
मुंबई 119.67 103.92
चेन्नई 110.09 100.18

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।

मूडीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की थी जिससे उन्हें 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। यानी पेट्रोल-डीजल की कीमत में अभी और 6-10 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है