ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार लंदन के वेस्टमिंस्टर एबी में शुरू हो चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को भारत की ओर से रानी को अपना सम्मान दिया और किंग चार्ल्स III से मुलाकात की. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य विश्व नेता अंतिम संस्कार के लिए लंदन पहुंचे हैं. रानी के अंतिम संस्कार में दुनिया भर से लगभग 500 राजघरानों, राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है.

महारानी एलिजाबेथ-2 के अंतिम संस्कार की लाइव कवरेजः

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की राजकीय अंतिम संस्कार सेवा समाप्त

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की राजकीय अंतिम संस्कार सेवा सोमवार को यूनाइटेड किंगडम के राष्ट्रगान और पाइपर की शोख धुन के साथ समाप्त हुई. रानी के ताबूत को अब वेस्मिंस्टर एबी से निकाला जा रहा है.

दो मिनट का राष्ट्रीय मौन

महारानी के अंतिम संस्कार के मध्य दो मिनट का राष्ट्रीय मौन रखा गया. दो मिनट के लिए वेस्टमिंस्टर एबी और पूरा ब्रिटेन में शांति छाई रही.

आर्कबिशप ने दिया उपदेश

कैंटरबरी के आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी, द लॉर्ड्स माई शेफर्ड ने धर्मोपदेश दिया. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं को ही इतना प्यार मिला है जितना रानी एलिजाबेथ-2 को मिला.

फ्यूनरल सर्विस शुरू

महारानी की फ्यूनरल सर्विस शुरू हो गई है. वेस्टमिंस्टर के डीन डेविड हॉयल अंतिम संस्कार का नेतृत्व कर रहे हैं. कैंटरबरी के आर्कबिशप, जस्टिन वेल्बी धर्मोपदेश और प्रशंसा देंगे. यॉर्क के आर्कबिशप, वेस्टमिंस्टर के कार्डिनल आर्कबिशप, चर्च ऑफ स्कॉटलैंड की महासभा के मॉडरेटर और फ्री चर्च मॉडरेटर की ओर से प्रार्थना की जाएगी.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने शोक सभा में महारानी को दी श्रद्धांजलि

ब्रिटेन की महारानी के अंतिम संस्कार के रूप में सोमब्रे पेजेंट्री शुरू

किंग चार्ल्स और अन्य वरिष्ठ ब्रिटिश राजघरानों ने सोमवार को वेस्टमिंस्टर एबी में महारानी एलिजाबेथ-2 के ताबूत को फॉलो किया. दुनिया के नेताओं और सम्राटों के साथ मिलकर महारानी को विदाई दी. महारानी ने अपने 70 साल के शासनकाल के दौरान राष्ट्र को एकजुट किया.

अंतिम सफर पर महारानी एलिजाबेथ-2

महारानी एलिजाबेथ-2 का ताबूत वेस्टमिंस्टर एबी पहुंचा

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत को लेकर जुलूस वेस्टमिंस्टर एबी के वेस्ट गेट पर पहुंच गया है. ताबूत के भवन में प्रवेश करते ही हॉल 2,000 लोगों से भर गया.

Input:- Zee News