सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों की संख्या में वीडियो अपलोड किए जाते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो सबको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दें. मगर अभी ऐसा ही एक फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद कोई भी हंसी नहीं रोक पा रहा है.

यह वीडियो गांव की एक लड़की से जुड़ा हुआ है. इसमें लड़की भैंस को चारा डालने जाती है और वहीं डास भी शुरू कर देती है. मगर परिणाम में जो कुछ देखने को मिलता है उसे देख आपको अपनी हंसी को रोकना काफी मुश्किल हो जाएगा.

यूजर्स भी खूब फनी रिएक्शन वीडियो पर पोस्ट कर रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की बाल्टी में चारा लेकर अपनी भैंस के करीब पहुंचती है. अब उसने नाद में सारा चारा डाल दिया ताकि भैंस आराम से खा सके. मगर इसी दौरान लड़की को डांस का मन करने लग गया. फिर क्या था उसने नाद में चारा डालते ही भैंस के पास डांस करना शुरू कर दिया.

उसके डांस को देख पता चलता है कि लड़की नागिन डांस के स्टेप कर रही है. मगर लगता है भैंस को उसका डांस जरा भी पसंद नहीं आया. उसने डांस कर रही लड़की को ऐसा पटका बेचारी नाद में जा गिरी और दोबारा उठ ना सकी. इस नजारे को देखते ही आपकी हंसी आने लगेगी.

आप देखेंगे कि लड़की के डांस शुरू करते ही भैंसा का पारा चढ़ गया और उसने उसे वहीं सबक सिखा दिया. वीडियो पिछले कुछ में दिनों में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लाखों बार देखा जा चुका है. इसे bihari.broo and fun_factorss नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया गया है. नेटिजन्स इसे देखने के बाद कॉमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.

INPUT : INDIA.COM