शादियों का सीजन हो या ना हो मगर सोशल मीडिया पर इनसे जुड़े वीडियो की भरमार देखने को मिलती है. दूल्हा-दुल्हन कभी ग्रैंड एंट्री से सबका दिल जीतते नजर आते हैं तो कभी अजीब हरकतें कर लोगों का ध्यान खींचते हैं. अभी दूल्हे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो वरमाला सेरमनी से जुड़ा हुआ है.

इसमें वो इतना उतावला नजर आ रहा है जिसे देख हर कोई अचंभे में है. दूल्हे ने अंत में जो किया वो देखने लायक है. शादी का यह वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दूल्हा पहले से ही अपने परिजनों संग स्टेज पर मौजूद है. मालूम होता है जयमाला सेरमनी के लिए दु्ल्हन के आने का इंतजार किया जा रहा है.

कुछ ही देर में दुल्हन भी अपने बहनों और सहेलियों के साथ स्टेज पर आ जाती है. दूल्हा तुरंत उठता है और हाथों में जयमाला लिए उसके पास पहुंच जाता है. दुल्हन को जयमाला पहनाते ही उसने जोर-जोर से तालियां पीटनी शुरू कर दी. जितनी तालियां मेहमानों ने बजाई होगी उससे ज्यादा तो दूल्हे ने ही बजाना शुरू कर दिया.

मेहमान भी चौंक गए

तालियां बजाने के बाद दूल्हा पीछे खड़े लोगों से उतावले पन में गले मिल रहा है. इतना ही नहीं वो दुल्हन को अकेला छोड़कर स्टेज पर बैठ जाता है. दूल्हा इस फंक्शन के दौरान अलग ही उतावले पन में नजर आ रहा है. इस वीडियो को kucch_bikhre_ahsaas नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.

INPUT : INDIA.COM