भभुआ में भगवानपुर प्रखंड की एकमात्र जिला परिषद सदस्य सीट पर मजदूर उजारन उर्फ मल्लू मुसहर की पत्नी मोकरम निवासिनी समदेइया देवी ने कब्जा जमा लिया है। उन्होंने 15715 हासिल करते हुए विद्यावती देवी को रिकार्ड 11052 मतों से हराया है। विद्यावती को केवल 4663 मत प्राप्त हुए हैं। विद्यावती वर्ष 2001 में जिला परिषद सदस्य पद पर जीते रामलाल पासवान की पत्नी हैं। 

जिले में कुदरा, दुर्गावती, मोहनियां, नुआंव, चांद, चैनपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव हो चुके हैं। जानकार बताते हैं कि इन प्रखंडों से जो भी प्रत्याशी जिला पार्षद पद से चुनाव जीते हैं, उनमें से सबसे अधिक मत समदेइया देवी ने ही प्राप्त किया है। 

चैनपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य पद से बुल्लू राम चुनाव जीते थे। इन्हें 9095 और इनके प्रतिद्वंदी आलोक कुमार को 8229 मत मिले थे। जबकि चैनपुर उत्तरी सीट से 5776 मत लानेवाले अखिलेश प्रसाद चौरसिया ने जीत दर्ज कराई थी। इनके प्रतिद्वंदी रहीं रुकमणि देवी को 3822 मत मिले थे। 

चांद पूरबी सीट पर मणि सिंह 5527 मत लाकर चुनाव जीते हैं। जबकि इनके प्रतिद्वंदी आलोक परमार सिंह को 4963 वोट पर संतोष करना पड़ा था। चांद प्रखंड की ही पश्चिमी सीट से जिला परिषद के चेयरमैन रहे विश्वंभर नाथ सिंह यादव ने 6424 मत लाकर पुष्प कुमार सिंह को चुनाव हराया था। पुष्प को 5506 मत हासिक हो सके थे। इस प्रकार समदेइया देवी ने जिले में रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की है।

भगवानपुर सीट से पहले सुमन देवी जिला परिषद सदस्य थीं, जो मोहनियां विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं और चुनाव हार गईं। इस बार के पंचायत चुनाव में वह रामपुर से जिला परिषद सदस्य पद से चुनाव लड़ रही हैं, जिनका चुनाव परिणाम गुरुवार को आएगा। कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में यह कहा कि सुमन देवी को संभवत: यह महसूस हो गया होगा कि वह इस सीट से दुबारा चुनाव नहीं जीत पाएंगी, इसलिए उनके द्वारा चुनाव क्षेत्र बदल लिया गया।

योजनाओं में लोकल लेबर करेंगे काम

भगवानपुर के जिला परिषद सदस्य पद से जीत दर्ज करने वाली समदेइया देवी ने कहा है कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लोकल लेबर से काम लिया जाएगा, ताकि उन्हें रोजगार का अवसर मिल सके। मनरेगा के काम की मॉनिटरिंग ढंग से होगी। प्राक्कलन के अनुसार काम होगा। गरीब-मजदूरों को उनका हक दिलवाने की दिशा में पहल तेज की जाएगी। विकास कार्यों में किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा। पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें सभी वर्ग के मतदाताओं ने वोट दिया है। इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करती हूं। जनहित में विकास का काम होगा।