BRABU में स्नातक सत्र 2022-25 व पीजी 2021-24 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन ने वैसे छात्र-छात्राओं के लिए नौ अक्टूबर तक नामांकन पोर्टल को ओपन कर दिया है.

साथ ही पूर्व में आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनका कम अंक होने या अन्य किसी गड़बड़ी के कारण फर्स्ट व सेकंड मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया है, वे नामांकन पोर्टल पर लॉगइन कर अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं.

पेंडिंग रिजल्ट वाले छात्रों को मिलेगा लाभ
छात्र कल्याण के अध्यक्ष डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि 29 सितंबर से नौ अक्टूबर तक आवेदन के लिए पोर्टल खुला रहेगा. इस अवधि में पूर्व से आवेदन करने वाले छात्र एडिट भी कर सकेंगे. इसके बाद तीसरी मेधा सूची जारी होगी.

डीएसडब्ल्यू ने बताया कि पांच-छह ऐसे निजी डिग्री कॉलेज हैं, जिन्हें सरकार से बाद में मान्यता मिली है. तब नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी. रिजल्ट पेंडिंग वाले छात्र-छात्राएं भी आवेदन से वंचित हैं. इस कारण 10 दिनों की समय-सीमा बढ़ायी गयी है.

स्नातक में खाली हैं 70 हजार सीटें
स्नातक में प्रथम व द्वितीय मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्र-छात्राओं के नामांकन होने के बाद भी अभी 70 हजार सीटें खाली हैं. वहीं, पीजी के आधा दर्जन विषयों में नामांकन के लिए सबसे ज्यादा भीड़ है.

सेकेंड मेरिट लिस्ट के बाद इतिहास, मनोविज्ञान, कॉमर्स, भूगोल और जूलॉजी में सीटें लगभग फुल हो गयी हैं. इस कारण थर्ड मेरिट लिस्ट का जो कट ऑफ निकलेगा, उसका अंक प्रतिशत ज्यादा रहेगा. यूएमआइएस कोऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया कि दर्शनशास्त्र, बाॅटनी, रसायन शास्त्र, मैथिली, संस्कृत, बांग्ला, पर्सियन में काफी कम नामांकन हुआ है.

सीट खाली रहने वाले कॉलेजों का नाम दिखेगा
इससे पहले जो नामांकन पोर्टल खोला गया था, इसमें एडिट के दौरान छात्रों ने सरकारी कॉलेजों का विकल्प दिया था जिसमें सीट खाली नहीं थी. ऐसे में सेकेंड मेरिट लिस्ट में उन छात्रों का नाम नहीं आ सका था.

इस बार आवेदन के समय विकल्प चुनते समय छात्रों को रिक्त सीटों की स्थिति भी दिखेगी. इससे छात्र अपने अंक के अनुसार कॉलेज का चयन कर सकेंगे. विवि प्रशासन ने छात्रों से सावधानी बरतते हुए आवेदन व नामांकन फॉर्म में एडिट करने का सुझाव दिया है.

INPUT : PRABHAT KHABAR