बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur News) से एक बेहद ही अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक महिला से पड़ोस में रहने वाले युवक ने दोस्ती और प्यार के आड़ में उसके साथ धोखा किया है. दरअसल, दोनों के बीच रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई. जब महिला और युवक के बीच प्यार गहराता गया तब दोनों ने शादी करने का फैसला किया. लेकिन महिला को क्या पता था कि उसके साथ प्यार के नाम पर धोखा हो रहा है. शादी के बाद युवक महिला के 50 हजार रुपये लेकर रफ्फूचक्कर हो गया. अब पीड़िता पुलिस थाने में न्याय की गुहार लगा रही है.

पूरा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है, जहां किराए के मकान में रहने वाली महिला को उसके पड़ोसी ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद शादी के नाम पर आरोपी उसका यौन शोषण (Sexual Abuse) करता रहा. साथ ही आरोपित द्वारा महिला का 50 हजार रुपये ऐंठ लिए गए.

इस घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है. पीड़िता ने एसएसपी (SSP) से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. मामले में एसएसपी ने अहियापुर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
