Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी शहर के दुकानों में छापेमारी, मचा हड़कंप

देश भर में एक जुलाई से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बैन लगा है। इसके बावजूद इसकी बिक्री चोरी-छिपे हो रही है। सीतामढ़ी शहर में भी कई दुकानदार इसकी सप्लाई अपने घरों से कर रहे है। हालांकि नगर निगम ने इसके खिलाफ अभियान चलाया है।

गुरुवार को सीतामढ़ी शहर के सरावगी चौक, सीताराम चौक, मेन रोड, गोला रोड, राम विलास मंदिर रोड समेत अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गई। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकान का शटर बन्द कर निकल गए।

नगर निगम के आयुक्त मुमुक्षु चौधरी ने बताया कि निगम द्वारा गठित छापामारी टीम द्वारा एकल उपयोग प्लास्टिक बैन के लिए छापामारी की गई। इस दौरान लगभग 5 क्विंटल प्लास्टिक जब्त किया गया है। छापामारी अभियान में नगर प्रबंधक, नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे। इस अभियान में पुलिस बल का भी सहयोग लिया गया है।

आपको बता दें कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने सभी राज्यों को अपने यहां सिंगल यूज प्लास्टिक के अवैध रूप से इसके निर्माण, जमा और बिक्री पर नजर बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है. मंत्रालय ने फिलहाल FMCG सेक्टर को इस बैन से छूट दी है.

Team

Exit mobile version