सीतामढ़ी शहर में बैन हो चुके सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग धरल्ले से किया जा रहा है। हैरानी तो इस बात की है कि सरकारी कार्यक्रमों में भी इसका आराम से उपयोग हो रहा है। बिहार में पिछले साल ही 1 जुलाई से एकल उपयोग के प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है।

सीतामढ़ी लाइव की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में पड़ताल की। इस दौरान शहर के गौशाला से लेकर जानकी मंदिर तक फल-सब्जियां बेचने वाले प्रतिबंधित पॉलीथिन में ग्राहकों को सामान बेच रहे है। दूसरी ओर गांधी चौक से मेहसौल चौक तक के वेंडर्स भी पॉलिथिल में सामान दे रहे है। 

बैन हो चुके थर्मोकोल एवं उससे बनी हुई सजावटी सामग्रियां, डिस्पोजल ग्लास, थर्मोकोल का पत्ता अभी भी प्रचलन में है। शादी-विवाह के भोज में प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक का खुलेआम उपयोग हो रहा है। आम से लेकर खास तक, सब इसका माखौल बनाने में लगे है।

आपको बता दें कि शहर के गोला रोड, रामविलास मंदिर रोड, सीता राम चौक, बड़ी मस्जिद रोड, मिर्चाईिपट्टी आदि इलाकों में सिंगल यूज प्लास्टिक की दुकानें धड़ल्ले से चल रही है। शहर में सिंगल यूज वाले प्लास्टिक के गिलास, थर्मोकोल की थाली, गिलास, कटोरी आदि बेचने वाले दुकानदार ने पहले की तरह दुकानों के सामने लटका दिया है। 

सब्जी, राशन समेत विक्रेता भी अब ग्राहकों को खुलेआम पालिथीन में सामान दे रहे हैं। बता दें कि निगम द्वारा गठित छापेमारी दल बैन हुए सिंगल यूज प्लास्टिक पर 500 रुपये से लेकर 25 सौ रुपये तक का जुर्माना वसूला गया था। प्रतिबंध के बाद शुरुआती दिनों में चले अभियान में करीब 45 क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया था साथ ही करीब 50 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया था। 

Team.