केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाया गया है लेकिन सीतामढ़ी जिले में ऐसा कोई खासा असर देखने को नहीं मिल रहा। सीतामढ़ी जिले में अभी भी इसकी बिक्री हो रही है और इसका उपयोग भी किया जा रहा है।

शहर के गोला रोड, बड़ी मस्जिद रोड स्थित कई दुकानों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान बिक रहा है। प्लास्टिक के चम्मच, प्लेट, थाली और ग्लास बिना रोक-टोक बेची जा रही है। लोग खरीद भी रहे हैं और इसका इस्तेमाल भी हो रहा है। शहर के कई दुकानों में पॉलिथीन का भी उपयोग जारी है।

इसके अलावा जिले के सुरसंड, बाजपट्टी मुख्यालय, पुपरी, सोनबरसा के मुख्य चौक चौराहों पर भी दुकानों में की खरीद-बिक्री हो रही है। हालांकि प्रतिबंध को प्रभावी बनाने को लेकर बेलसंड में एसडीएम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है लेकिन सभी जगहों पर का सख्ती से पालन नहीं हो रहा।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के कारण जिले में सबसे अधिक नालियों का जाम होना शामिल है। इसके साथ ही लखनदेई नदी के किनारे कचरे का ढेर लगता जा रहा है जिससे नदी का मार्ग भी अवरुद्ध हो रहा है। पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी या प्लास्टिक घातक है।

बताते चलें कि सरकार द्वारा सभी तरह के प्लास्टिक कैरी बैग की बिक्री और इसके उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया. प्रतिबंध लगाने का फैसला पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने किया है. इस फैसले के मुताबिक, बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक शीट, कैरी बैग, पैकेजिंग सामग्री, थर्मोकोल और इससे उत्पादित कप प्लेट, गिलास, कांटा, चम्मच, कटोरी की बिक्री और इसका उपयोग किसी भी हाल में नहीं किया जा सकता.

Team.