इस वक्त की बड़ी खबर शिवहर जिले से आ रही जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार को गोली मारकर जख़्मी कर दिया है। जख़्मी को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक पिपराही अंबा गांव में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधी ने दरवाजे पर बैठे नवीन झा को सीने में गोली मारकर घायल कर दिया है। नवीन झा पूर्व में पंचायत समिति सदस्य भी रह चुके है।
परिजनों ने सीने में लगी गोली से घायल नवीन झा को लेकर सरोजा सीताराम अस्पताल इलाज कराने के लिए भर्ती कराया जिसके कुछ देर बाद परिजन सीतामढ़ी स्थित निजी हॉस्पिटल लेकर आए है।
चिकित्सक डॉ. वरुण ने बताया कि नवीन झा को दो गोलियां लगी है। एक गोली सीने में बाएं ओर से लगी है जो दाएं तरह निकल गई है जबकि दूसरी गोली पेट में लगी है। ऑपरेशन किया जा रहा है।
© SITAMARHI LIVE | TEAM.