बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं प्रधानमंत्री मोदी पर खूब निशाना साधा। नीतीश ने कहा कि RSS का स्वतंत्रता की लड़ाई से उनको कोई लेना-देना नहीं था। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को नए देश के नए पिता बनाए जाने पर भी सवाल पूछा।

नीतीश कुमार ने कहा, “स्वतंत्रता की लड़ाई से उनका कोई लेना-देना नहीं था। स्वतंत्रता की लड़ाई में RSS का कोई योगदान रहा क्या? हमारे पिता स्वतंत्रता की लड़ाई में थे, उनसे हमको स्वतंत्रता की लड़ाई के बारे में एक-एक बात पता चलीं। बापू के योगदान को हम लोग कभी भूल सकते हैं।

हमने ‘नए राष्ट्रपिता’ के बारे में सुना है, अखबारों में पढ़ा है। बताइए ‘नए भारत’ के ‘नए पिता’ ने देश के लिए क्या किया? बताइए कहां भारत आगे बढ़ा। सिवाय इसके कि नई टेक्नोलॉजी आ गई, मगर इसका भी उन्होंने जबरदस्ती रूप से इस्तेमाल किया।” वही इससे पहले राहुल गांधी की पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर नीतीश कुमार ने कहा था विपक्ष की ओर से राहुल गांधी की बतौर प्रधानमंत्री पद के चेहरे पर हमें कोई परेशानी नहीं है।

इसके लिए विपक्षी दल आपस में बातचीत करेंगे तथा उन्हें एकजुट करने की आवश्यकता है। हमें कोई परेशानी नहीं है। बैठक करके चर्चा करेंगे। नीतीश ने कहा कि पार्टी का कार्यक्रम करना सबका अपना काम है। पार्टी के काम से हम लोगों को मतलब नहीं है। जैसे ही ये लोग अपने काम से फ्री हो जाएंगे।

उसके पश्चात् फिर बैठक बुलाएंगे। नीतीश का कहना था कि हम लोग बैठक में आपस में बात करेंगे तथा आगे के बारे में तय करेंगे। उसी के आधार पर आगे की रणनीति तय होगी। अभी अपना-अपना कार्यक्रम चल रहा है। नीतीश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने से उन्हें कोई समस्या नहीं है। हालांकि, उन्होंने दोहराया कि वे दावेदार नहीं है।

INPUT : NEWS TRACK LIVE