नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहे तीन नाइजीरियन युवकों को एसएसबी जवानों ने हिरासत में ले लिया है. उनके साथ नेपाल के दो गाइड व एक टेंपो चालक व टेंपो को भी पुलिस ने पकड़ा है.
तीनों नाइजीरियन के पास से नेपाल का वीजा व पासपोर्ट एसएसबी जवानों को मिला है. उनके पास से बैग भी मिला है. उनका नाम एंथोनी ओनुओरा, क्रिशियन उदोचक्वु, फाइडेलिस उदोचक्कू ओबालिमो . दो गाइड सिरहा चंद्रशेखर ने निवासी धर्मेंद्र कुमार यादव व रितेश सुबह करीब कुमार हैं. टेंपो चालक सिरहा निवासी
सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहे थे. एसएसबी जवानों ने उन्हें रोका व पासपोर्ट व वीजा की मांग की. इन लोगों ने जो वीजा व पासपोर्ट दिखाया वह नेपाल का ही था इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. बैग की तलाशी में क्या सामान मिला है, इसकी जानकारी अधिकारियों ने नहीं दी है.