सीतामढ़ी जिले में बीती रात आई आंधी तूफान ने तबाही मचाई है। भारी बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है। गलियों में जलजमाव हो गया है। वही रात से कई इलाकों में बिजली गुल है।

शहर के पासवान चौक के समीप एक विशाल बरगद का पेड़ बगल के झोपड़ी पर गिर गया। घर के मुखिया संजय पासवान ने बताया कि देर रात आंधी में पेड़ उनकी झोपड़ी पर गिर गया। बताया कि पांच लोगों का परिवार है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर में कोई नहीं था वरना अनहोनी हो सकती थी।

इस पेड़ ने बिजली के पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। 11 हजार वोल्टेज का तार टूट गया जिससे इलाके में घण्टों तक बिजली आपूर्ति ठप रही। शहर के चकमहिला के मधुबन रोड में जगह-जगह जलजमाव हो गया। बरसात का पानी लगने से राहगीरों को परेशानी हो रही है।

सुबह बिजली विभाग के कर्मी हादसे वाले जगह पर पहुँचे और क्षतिग्रस्त तार को जोड़ कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया गया है। हालांकि कई इलाकों में अभी भी काम चल रहा है। वहीं, कृषि विभाग के अधिकारी भी फसलों के नुकसान का आकलन कर रहे हैं। जिले में हुए नुकसान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई विज्ञप्ति जारी नहीं किया गया है।

Team.