सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कोई कभी स्पाइडर मैन के कपड़ों में बाइक चलाता मिलता, तो कभी किसी हलवाई का खौलते तेल में उबलती चाय बनाने का वीडियो वायरल हो जाता. मगर इस बार जो वीडियो वायरल हुआ उसका कारण का भीषण गर्मी का पड़ना.

इसमें एक शख्स ने गर्मी से बचने के लिए मस्त जुगाड़ निकाला है जो खूब वायरल हो रहा है. चिलचिलाती गर्मी से हर कोई बचना चाहता है. लोग जुगाड़ करके गर्मी से बचने का उपाय ढ़ूंढ़ रहे हैं. वायरल वीडियो में भी ऐसा ही नजारा दिखाई दे रहा है.

वीडियो में एक शख्स किचन में खड़े होकर खाना निकाल रहा होता है. गर्मी ना लगे इसलिए उसने टेबल फैन को अपनी पीठ पर बांध लिया. साथ ही उसने पंखे का तार भी लंबा कर दिया, जिससे इधर-उधर जाने में दिक्कत न हो. वो जहां भी जाए, उसका पंखा साथ में जाए.

इस वीडियो के अपलोड होते ही इस पर काफी व्यूज आने लगे. इस पर लोग मजाकिया अंदाज में खूब रिएक्शन लिख रहे हैं. इस वीडियो _audieniosantos नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है.

INPUT : ZEE NEWS