सीतामढ़ी से गर्मी छुट्टी में यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे ने रक्सौल-हावड़ा और कोलकाता-जयनगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रही है।

रक्सौल और हावड़ा के बीच समर स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से 16 जून तक और जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 15 जून तक चलाई जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे के CPRO विरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 13 अप्रैल से 15 जून तक हावड़ा से हर शनिवार को 11 बजे खुलकर अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 14 अप्रैल से 16 जून तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। अप और डाउन दिशा में रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रूकेगी।

इस ट्रेन में AC 3 टायर का 1 कोच, AC 2 टायर का 2 कोच, स्लीपर क्लास के 9 कोच और कोच क्लास के 4 कोच लगेंगे। गाड़ी संख्या 03185 कोलकाता-जयनगर समर स्पेशल 12 अप्रैल से 14 जून तक हर शुक्रवार को कोलकाता से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 14.15 बजे जयनगर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 03186 जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल दिनांक 13 अप्रैल से 15 जून तक हर शनिवार को जयनगर से 15.25 बजे खुलेगी।  वहीं, अगले दिन रविवार को 05.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी। अप और डाउन दिशा में जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन कोलकाता और जयनगर के बीच बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच, वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी के 01 कोच, चेयर कार के 07 कोच, शयनयान श्रेणी के 02 कोच तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे।

INPUT : BHASKAR