सुधीर कुमार, नि.सं. सोनबरसा: किसानों में से एक प्रमोद महतो सीतामढ़ी जिले के सब्जी उत्पादक किसान हैं. सोनबरसा प्रखण्ड फरछहिया निवासी प्रमोद महतो मुख्यतः नर्सरी का काम करते हैं। उन्होंने टमाटर, मिर्ची और व अन्य सब्जी का जुलाई से लेकर नवंबर तक एवं दिसंबर से जून तक बैंगन, लौकी, भिंडी एवं अन्य सब्जी का उत्पादन 3 एकड़ में किया।

किसान प्रमोद महतो का मानना है कि धान और गेहूं की पैदावार कर सिर्फ जीवन चला सकते हैं लेकिन सब्जी उत्पादन से आर्थिक रूप से घर का विकास कर सकते हैं। इस साल सब्जी उत्पादन में मौसम अनुकूल होने के कारण 30 प्रतिशत खर्च आया जबकि 70 प्रतिशत मुनाफा हुआ।

प्रमोद महतो बताते हैं कि ‘मेरी सफलता में कृषि विभाग आत्मा का बहुत बड़ा योगदान है। विभाग आत्मा द्वारा समय-समय उत्पादन के संबंधित तकनीकी जानकारी मिलती रहती है और इस साल कृषि विभाग आत्मा द्वारा गोभी बिज का वितरण भी किया गया है। प्रमोद महतो बताते हैं कि किसानों को अपनी लागत को कम करने के लिए समय समय पर कृषि सहायता लेनी चाहिए.

इससे लागत में कमी आती है मुनाफा बढ़ जाती है जिससे किसानों को आय में वृद्धि होती है और प्रमोद महतो को मानना है कि किसानों को अपने परिवार का बहुत बड़ा योगदान होता है मेरे से आता मेरी पत्नी को साथ निभाती है.