Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी में हिंसक प्रदर्शन एवं उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

सीतामढ़ी जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने कहा है कि विधि-व्यवस्था संधारण हेतु वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रशासन का सूचना संग्रह तंत्र पूर्णतः सक्रिय है‌।

डीएम ने कहा कि उपद्रवियों पर सरकार की पैनी नजर है। गड़बड़ी करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। सरकारी संपत्ति सार्वजनिक संपत्ति है और इसकी रक्षा करना हम सब की जिम्मेवारी है।

डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की संपत्ति यथा सड़क, रेलवे स्टेशन, ट्रेन, बस, निजी वाहन इत्यादि को असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी अभियर्थियों से अपील है कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि में शामिल नहीं हो।

उन्होंने कहा कि भड़काने वाले लोगों से सावधान रहें और वैसे लोगों की सूचना स्थानीय थाना या प्रशासन को दें। असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा और साथ ही सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं, सरकारी नौकरियों, सरकारी ठेकों इत्यादि से भी वंचित किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.

Exit mobile version