सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज प्रखंड क्षेत्र के मेजरगंज पंचायत वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य सोनू कुमार पर लाखों रुपए के गबन का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है।

जानकारी के अनुसार, प्रखंड विकास पदाधिकारी तरुण कुमार ने दिए आवेदन में लिखा है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय हर घर नल का जल योजना में सरकारी राशि का गबन करने के लिए उक्त वार्ड सदस्य सोनू कुमार के द्वारा 14 लाख 68 हजार 400 की निकासी की गई है।

तकरीबन ढाई साल बीत जाने के बावजूद भी ना तो किसी प्रकार का योजना का कार्य पूर्ण कराया गया और ना ही सरकारी राशि वापस की गई। इस बाबत यह प्रतीत होता है कि वार्ड सदस्य का मनसा सरकारी राशि के गबन करने का है।

हालांकि बीडीओ के आवेदन देने के तीन दिन बाद भी इस पूरे मामले की जानकारी मेजरगंज थानाध्यक्ष को नहीं थी। मेजरगंज थानाध्यक्ष से इस मामले में पूछे जाने पर बताया कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है। प्रखंड विकास पदाधिकारी से हमारी कोई फोन पर बातचीत नहीं हुई है। यदि आवेदन मिला होगा तो वह थाने पर होगा।

वही, प्रखंड विकास पदाधिकारी तरुण कुमार ने बताया कि विगत 10 तारीख को ही थाने में आवेदन दिया था। प्राथमिकी दर्ज हुई या नहीं, इसकी जानकारी हमें नहीं है। हो सकता है थानेदार छुट्टी पर रहे होंगे। हालांकि आवेदन के 3 दिन बाद भी मामला दर्ज ना होना अपने आप में कई सवाल छोड़ता है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.