वायरल वीडियो टेटिया बंबर में लगने वाले चर्चित देवघरा मेले का है. यहां भक्ति जागरण के नाम पर रंग बिरंगे शामियाने तो सजे पर सांस्कृतिक समारोह जैसे ही खत्म हुआ फूहड़ नाच गाना होने लगा. अश्लील गानों की आवाज जोर-शोर से गूंजने लगी और उसकी धुन पर ऑर्केस्ट्रा गर्ल फूहड़ डांस करने लगीं. साथ में जिला परिषद सदस्य ने भी बिना किसी के परवाह किए बार बालाओंके साथ ठुमके लगाए.
जैसे-जैसे रात ढलती गई रंगीन महफिल में एक नहीं दो-दो नचनिया एक साथ लाइट और फूहड़ गाने के बीच अपने जलवों का कमाल दिखाने लगीं. नजारा देख जिला परिषद सदस्य से रहा नहीं गया और स्टेज पर चढ़ बार बालाओं के संग-संग ठुमके लगाने लगे.
बता दें कि मुंगेर के टेटिया बंबर में महाशिवरात्रि पर हर साल एक सप्ताह तक चलने वाला साप्ताहिक मेला लगता है. जिसका उद्घाटन कई गणमान्य करते हैं और समापन के दौरान भक्ति जागरण के नाम पर फूहड़ नृत्य का महफिल सज जाता है. जहां उपस्थित माननीय भी अपने डांस का हुनर दिखाने से बाज नहीं आते हैं.