कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक 18 साल युवक ने मोबाइल पर वीडियो गेम खेलने के दौरान हुई बहस के बाद अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मृतक की पहचान प्रणीश और आरोपी की पहचान शिवकुमार के रूप में हुई है। आरोपी शिवकुमार स्कूल छोड़ चुका है। शिवकुमार ने अपने भाई प्रणीश से अपना फोन वापस करने को कहा।

मोबाइल पर गेम खेल रहे प्रणीश ने फोन वापस करने से मना कर दिया, जिसपर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद शिवकुमार ने हथौड़ा उठाया और प्रणीश को मोबाइल वापस करने की धमकी दी। जब प्रणीश ने फोन वापस नहीं दिया तो शिवकुमार ने प्रणीश को हथौड़े से मारना शुरू कर दिया।

आरोपी छोटे भाई को लगातार हथौड़ा मारता रहा, इसके बाद प्रणीश खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना के वक्त माता-पिता घर में नहीं थे। पूछताछ करने पर शिवकुमार ने हत्या की बात कबूल कर ली है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है। शिवकुमार और प्रणीश का परिवार आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के अडोनी का रहने वाला है।

INPUT : JAGRAN