सीतामढ़ी में चोरी की बाइक के साथ एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस दौरान पुलिस को चकमा देकर दो अन्य बदमाश फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से तलाशी के दौरान एक देसी लोडेड कट्टा और चोरी की बाइक बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी बदमाश को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार हुआ युवक

डीएसपी सदर रामकृष्ण ने बताया कि रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के कटोझा बांध के पास पुलिस वाहन चेकिंग लगाई गई थी। इसी दौरान एक लाल कलर के बाइक पर सवार तीन लोग जा रहे थे। जिन्हें पुलिस ने हाथ देकर रोकने की कोशिश की। जिसके बाद तीनों बाइक घूम कर भागने लगे।

इस दौरान पुलिस ने तीनों का पीछा किया। लेकिन, दो बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने एक बदमाश को चोरी के बाइक के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के कमर से लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया है।

अन्य की तलाश जारी

इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की। पूछताछ में बदमाश ने स्वीकार करते हुए कहा की लूटी गई, बाइक का नंबर प्लेट बदलकर चलाया जा रहा था। वही, बताया कि पिछले दिनों रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में हुई एक बाइक लूट कांड में गिरफ्तार युवक के साथ अन्य लोग शामिल थे।

गिरफ्तारी युवक की पहचान जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के हसौर गांव निवासी विजय राम के पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है। जिस पर रुन्नीसैदपुर थाना में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीएसपी ने बताया कि इस अभियान में रुन्नीसैदपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे।