मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया में ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल की शादी मंदिर में करा दी. लड़का और लड़की के परिजनों की रजामंदी से पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गांधी घाट स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ हुई. लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व कम्पयूटर क्लास के दौरान दोनों की नजरें चार हुई थी. प्रेम परवान चढ़ा और आखिरकार शनिवार को दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध गए. जिसका गवाह पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा दोनों के परिजन और स्थानीय लोग बने.

डेढ़ साल पहले हुई मुलाकातः बताया जाता है कि जयसिंहपुर लाला टोली के राकेश श्रीवास्तव का पुत्र उत्सव उर्फ हिमांशु कुमार की मुलाकात कम्प्यूटर क्लास करने के दौरान शंकरसरैया बनकट के शैलेश साह की पुत्री प्रीति कुमारी से हुई थी. दोनों साथ में तुरकौलिया में ही कम्प्यूटर क्लास में पढ़ने जाते थे. इसी दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा. लड़की के परिजनों को दोनों के प्रेम कहानी की भनक लग गई. उसके बाद लड़की के परिजनों ने उसे खूब डांटा फटकारा और प्रीति का हिमांशु से मिलना बंद करा दिया गया.

घरवालों के इस फैसले से नाराज प्रीति पांच दिन पूर्व अपने घर से उत्सव के पास मोतिहारी चली गई. प्रीति के घर से गायब होने के बाद उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. बेटी के हिमांशु के पास मोतिहारी में होने की जानकारी मिली. परिजन ने दोनों को समझा-बुझाकर तुरकौलिया बुलाया. दोनों के परिजन तुरकौलिया गांधीघाट पहुंचे, जहां शंकरसरैया दक्षिणी के मुखिया एजाज अहमद, जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि हेमंत कुमार वर्मा, लालबाबू शर्मा समेत दर्जनों ग्रामीण की उपस्थिति में रजामंदी से शादी करा दी.