तेज प्रताप यादव के खिलाफ FIR

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ बुधवार को एफआईआर दर्ज करायी गयी है. आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव पर बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान गलत शपथ पत्र दाखिल कर संपत्ति का ब्योरा छिपाने का आरोप है. हसनपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रभारी भूमि सुधार उप समाहर्ता एसडीओ ब्रजेश कुमार के आवेदन पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 क के अधीन रोसड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

देसी शराब बेचते महिला समेत दो गिरफ्तार

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के भंवरपोखर झोपड़पट्टी में छापेमारी कर पुलिस ने देसी महुआ शराब बेचने वाले महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने बताया कि भंवरपोखर झोपडपट्टी की रहने वाली मुनिया देवी और आकाश कुमार को 70.8 देसी लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पटना के 14 मुहल्लों से मिले 35 कोरोना पॉजिटिव

महानगरों में नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक व जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने 16 वर्षीय किशोर सहित 26 नये लोगों में कोरोना की पुष्टि की है. इसके अलावा नौ पुराने मरीज फिर से कोविड पॉजिटिव हुए हैं, दोनों मिला कर कुल 35 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी 14 विभिन्न मुहल्लों के रहने वाले हैं.

एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार, दो मरीज एम्स से डिस्चार्ज

पटना जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गयी है. 36 नये मामलों के साथ अब पटना जिले में 112 मरीज एक्टिव हो गये हैं. वहीं सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि करीब पांच महीने बाद जिले में सर्वाधिक 36 मरीज पाये गये हैं. सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं. पटना एम्स में दो मरीज बुधवार को डिस्चार्ज हो गये हैं.