ओडिशा के बालासोर हुए ट्रेन हादसे को हुए तीन दिन हो चुके हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद अब ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू हो गई. हादसे में जहां 277 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं. इस हादसे में ना जाने कितनों के प्रियजन मौत के गाल में समा गए हैं, वहीं कई लोग ऐसे हैं जो अभी भी अपनों का इंतजार कर रहे हैं. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की अलग-अलग कहानियां भी सामने आ रही हैं. इन सबके बीच जिस जगह भीषण रेल हादसा हुआ वहां रेल की पटरियों पर नोटबुक के बिखरे पन्ने मिले हैं जिन पर बंगाली में प्रेम का इज़हार किया गया है.

नोटबुक के इन पन्नों में हाथों से प्रेम पर कविताएं लिखी हैं. बंगाली भाषा में लिखी एक कविता का अर्थ है- ‘छोटे बादल बारिश बनाते हैं, छोटी कहानियों से प्यार बनता है. हाथियों, मछलियों और सूरज के रेखाचित्रों के साथ एक डायरी के फटे हुए पन्नों पर जो लिखा गया है, वह शायद किसी मुसाफिर ने ट्रेन में सफर करने के दौरान लिखा था. हालांकि इस मुसाफिर की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बंगाली में लिखी इस हस्तलिखित कविता के कुछ अंश इस प्रकार है,