बिहार में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है. जनता का वोट पाकर प्रत्याशी मुखिया बन गए हैं. लेकिन उन्होंने मुखिया बनने के बाद जिन कामों को करने का जनता से वादा किया था, उन्हें वो भूल चुक हैं. ताजा मामला बिहार के बक्सर जिले के दो अलग-अलग प्रखंड का है, जहां से मुखिया के मनमानी का वीडियो सामने आया है. पहला वीडियो जिले के चक्की प्रखंड के जवही दियर पंचायत का है, जहां सरकारी योजना में मनमानी किए जाने का विरोध किए जाने पर मुखिया प्रतिनिधि व उसके समर्थकों द्वारा ग्रामीणों की पिटाई का मामला सामने आया है.

दरअसल, पंचायत भवन में आम सभा के आयोजन के दौरान मुखिया उर्मिला देवी के प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव पर मनमाने ढंग से योजना के चयन का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा किया था. ग्रामीणों का विरोध देख मुखिया समर्थकों ने ओम प्रकाश के साथ मिलकर आम सभा के दौरान ही ग्रामीणों को लात घूसों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. इधर, इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया. इस घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना है. 

इस मामले में मुखिया और ग्रामीण दोनों के ही तरफ से पुलिस को आवेदन दिया गया है और कार्रवाई की मांग की गई है. इधर, पुलिस ने आवेदन मिलने की बात स्वीकारते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं, डुमराव एएसपी श्री राज ने कहा कि इस मामले में एक आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दूसरा मामला जिले के सेमरी प्रखंड के कठार पंचायत का है, जहां के मुखिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में मुखिया बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करता नजर आ रहा है. इस दौरान उसके कंधे पर राइफल टंगा हुआ दिख रहा है. वहीं वे बेशर्मी की हद पार करते हुए अजीबोगरीब हरकत करते दिख रहे हैं. स्थानीय पुलिस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है. ऐसे में देखना है कि अब दोनों मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

Input: ABP news